अपना सोच

 *बच्चे भगवान के रूप हैं,*

 *उन्हें जोकर नहीं बनायें।।*


*नौबतपुर एवं लख क्षेत्र के विद्यालयों में तुलसी पौधा वितरण किया गया।*


25 दिसम्बर को सभी विद्यालय अपने बच्चे को तुलसी पूजन दिवस मनाने के लिए प्रेरित करें। इसी संदर्भ में आज नौबतपुर और नौबतपुर लख के क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में संपर्क अभियान चलाया गया। हिन्दू धर्म रक्षक संगठन के तत्वावधान में अपने आसपास के क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फ़ैल रही ईसाई धर्मान्तरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संगठन की ओर से एक पहल की गयी है। आज जहाँ स्कूल अपने बच्चों को 25 दिसंबर को जोकर बनाने पर तुले हैं, वहीं सभी विद्यालय अपनी ओर से एक पहल करना चाहिए की अपने विद्यालय के बच्चों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करें और उन्हें अपने संस्कार से जोड़ने का प्रयत्न करें।


हिन्दू धर्म रक्षक संगठन के द्वारा आज सभी विद्यालयों में उसके प्राचार्य से मिलकर उन्हें 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया गया।

 आप सभी धर्म रक्षकों से निवेदन है, कि आप सभी जहां भी रहते अपने आस पास के विधालय के संचालक से मिलकर तुलसी जी का पौधा वितरण करें 🙏

एक साथ मिलकर प्रयास करे 

#25_दिसंबर

#तुलसी_पूजन_दिवस

Comments

Popular posts from this blog

भूमिहार कि जाति

आँखों से नफरत हटाए